होमवर्क नहीं बनाने पर निजी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा को शिक्षिका ने पीटा, हंगामा
मनईटांड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर का मामला : छह वर्षीया छात्रा के गाल पर एक शिक्षिका ने तमाचा जड़ दिया
शहर के मनईटांड़ स्थित गैर मान्यता प्राप्त स्कूल शारदा विद्या मंदिर में होमवर्क नहीं बनाने पर पहली कक्षा की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि छह वर्षीया छात्रा के गाल पर एक शिक्षिका ने तमाचा जड़ दिया. छुट्टी के बाद जब बच्ची घर लौटी और अभिभावक को इसकी जानकारी दी, तो परिजन परेशान हो उठे. परिजन बच्ची की स्थिति देख स्कूल जाकर हंगामा किये. अभिभावक ने बताया कि शिक्षिका ने बच्ची को होमवर्क नहीं करने पर गाल पर काफी जोर से पांच-छह थप्पड़ जड़ दिया. इससे बच्ची का गाल सूज गया. परिजन ने मामले की जानकारी झारखंड अभिभावक महासंघ को दी. महासंघ ने डीएसइ भूतनाथ राजवार से संपर्क कर स्कूल और शिक्षिका के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों ने भी डीएसइ से संपर्क किया. डीएसइ ने उन्हें शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है