ग्रामीणों को पहले रास्ता दे, फिर गेट लगाए प्रबंधन : विधायक

वनमेढ़ा में आइआइटी-आइएसएम के एक्सटेंशन सेंटर में लोहा गेट लगाने का विरोध, अपर्णा सेनगुप्ता ने ली मामले की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:45 AM
an image

वनमेढ़ा में आइआइटी-आइएसएम के एक्सटेंशन सेंटर में लोहा गेट लगाने का विरोध, अपर्णा सेनगुप्ता ने ली मामले की जानकारी मैथन के वनमेढा स्थित बीएसके महाविद्यालय के समीप निर्माणाधीन आइआइटी-आइएसएम के एक्सटेंशन सेंटर के मुख्य द्वार पर लोहा गेट लगाने ने ग्रामीणों में आक्रोश है. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पहुंचीं और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आइआइटी-आइएसएम प्रबंधन पहले वनमेढ़ा के ग्रामीणों को पहले वैकल्पिक रास्ता दें, फिर वहां गेट लगायें. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए बगैर वैकल्पिक रास्ता दिये संस्थान को वहां गेट नहीं लगाने दिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे. विदित हो कि आइआइटी-आइएसएम का एक्सटेंशन सेंटर वनमेढा में बनाया जा रहा है. सेंटर का मेन गेट निर्माण से ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता बंद हो रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इधर, ग्रामीणों के विरोध के बाद आइआइटी-आइएसएम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों से वार्ता के बाद ही वहां गेट लगाया जायेगा. फिलहाल गेट का पल्ला लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version