dhanbadnews: एलएलबी में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गयी.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गयी. मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र मंगलवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए 14 दिसंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.पीजी में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू
वहीं पीजी सत्र 2024-26 स्पेशल ड्राइव सोमवार से शुरू हो गया. यह ड्राइव पांच दिसंबर तक चलेगा. इस स्पेशल ड्राइव में वैसे छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आया हो, लेकिन किसी कारणवश वे नामांकन नहीं ले पायें हैं, हिस्सा ले रहे हैं. छात्र नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ आवेदन फॉर्म भी दे रहे हैं. विवि एडमिशन सेल की ओर से रिक्त विषयों की सूची भी जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है