– दफनायी गयी 30 लाख की थाई मांगुर, 13 पर मामला दर्ज

जब्त थाई मांगुर मछलियों को दफना दिया गया. 13 लोगों पर मामले में केस भी हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 1:14 AM

मैथन. एसएसपी द्वारा गठित एसओजी एवं मैथन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार की देर रात मैथन टोल प्लाजा के समीप प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदे तीन ट्रकों को पकड़ने के मामले में मैथन पुलिस ने 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ट्रक संख्या पीबी 10 एफएफ 1676, एचपी 12 ओ 3844 व एचआर 63 डी 4007 को जब्त किया था. तीनों ट्रकों से 13 व्यक्ति को मैथन ओपी में पूछताछ की गयी थी. उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर थाना से ही बेल दिया गया. 13 लोगों में चालक जसजीत सिंह, निशित मिस्त्री, छोटू दास, बाग सिंह, अमित बसु, राजू दास, पिकू दास, संन्या बंगाल, बगराइ सोरेन तथा थाई मांगुर लदे ट्रक को पार कराने के आरोप में करण कुमार और तीनों ट्रक के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. तीनों ट्रकों पर करीब 30 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर लदी हुई थी. न्यायालय से आदेश के बाद प्रतिबंधित थाई मांगुर को दंडाधिकारी की उपस्थिति में मैथन क्षेत्र के जंगल में दफना दिया गया है. मछलियों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी. तीनों ट्रक पश्चिम बंगाल कोलकाता से लोड हुए थे. तीनों गाडियां मुरादाबाद यूपी जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version