Dhanbad News : डीजल चोरी करने के दौरान गोधर में ट्रक चालक व खलासी को अपराधियों ने मारी थी गोली

घटना में शामिल एक नाबालिग समेत छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:50 PM

धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग पर गोधर स्थित पेट्रोल पंप के समीप 30 दिसंबर, 2024 की रात अपराधियों द्वारा ट्रक चालक व खलासी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी है. पांचों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. इस संबंध में रविवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कुसुंडा के गौतम भुइंया उर्फ भदुआ, कल्लू पासी, गोधर काली बस्ती के राहुल मोदी उर्फ छेला, सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू व सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम के अलावा नाबालिग शामिल है. मौके पर केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन, अनुसंधानकर्ता हसरत जमाल, पुअनि धीरज कुमार मिश्रा, संजय शर्मा व आरक्षी प्रभाकर तिवारी मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों का आठ-लोगों का ग्रुप है, जो मिलकर क्षेत्र में डीजल, लोहा समेत अन्य चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ग्रुप के अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है. बताया कि डीजल चोरी के दौरान अपराधियों ने ट्रक के चालक व खलासी को गोली मारी थी.

सुजीत कुमार के विरुद्ध दर्ज हैं 11 मामले :

डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम के विरुद्ध केंदुआडीह व धनसार थाने में कुल 11 मामले दर्ज है. उसके विरुद्ध केंदुआडीह थाने में आठ व धनसार थाने में तीन मामले दर्ज है. इसमें आर्मस एक्ट के विभिन्न मामले भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version