पूर्व उप मुखिया के घर डकैती मामले में पांच पकड़ाये

लूटे गये जेवरात कतरास की दुकान में बेचे गये थे, पकड़े गये दो युवक धर्माबांध के रहने वाले

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:40 PM

लूटे गये जेवरात कतरास की दुकान में बेचे गये थे,

पकड़े गये दो युवक धर्माबांध के रहने वाले

टुंडी-कतरास.

मनियाडीह थाना क्षेत्र की बस्तीकुल्ही में पूर्व उपमुखिया सुकर मुर्मू के घर में डकैती मामले में मनियाडीह पुलिस ने पांच अपराधियों को हिरासत में लिया है. इसमें एक आरोपी उसी गांव का रहने वाला है जबकि चार लोगों को कतरास से पकड़ा गया है. मुख्य आरोपी उसी गांव के रहने वाले युवक ने डकैती की योजना बनायी थी. पुलिस ने घर से लूटे गये सामानों को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने पूर्व उप मुखिया के परिजनों ने गिरफ्तार युवकों की पहचान भी करायी है. लूट गये आभूषण कतरास में बेचा गया था. विदित हो कि 24 जून की रात अपराधियों ने बस्ती कुल्ही निवासी पूर्व उप मुखिया शूकर मुर्मू के घर में डकैती को अंजाम दिया था. इधर, टुंडी पुलिस ने धर्माबांध ओपी क्षेत्र के आम बगान बस्ती से प्रताप कर्मकार व तेतुलिया से एक युवक को पकड़ा है. लूटकांड में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

आज होगा पूरे मामले का खुलासा : थानेदार

मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार ने दावा किया है कि शीघ्र पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. पांच लोगों को पकड़ा गया है. पूछताछ चल रही है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version