यूनियन क्लब के एग्जिक्यूटिव बने चेतन, जयदीप, मनोज, नरेंद्र व संजय

यूनियन क्लब के एग्जिक्यूटिव बने चेतन, जयदीप, मनोज, नरेंद्र व संजय

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:15 AM

धनबाद.

यूनियन क्लब की पांच कार्यकारिणी के लिए रविवार को चुनाव हुआ. इस पद के लिए सात दावेदारों के बीच घमासान हुआ. अमितेश सहाय के ग्रुप के चेतन कुमार तुलस्यान, जयदीप कुमार मुखर्जी, मनोज कुमार भोजगढ़िया, नरेंद्र कुमार शर्मा व संजय कथुरिया विजेता रहे. कुल 179 वोटरों ने मत डाला. चुनाव पदाधिकारी प्रवीण कृष्णा व सरोज कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी ने बताया : कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अजीत गुटगुटिया, उपाध्यक्ष पद पर असीत कुमार सहाय, सचिव पद पर चरणप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल नारंग व संयुक्त सचिव पद पर मनीष अग्रवाल के सिंगल उम्मीदवारी होने के कारण अमितेष सहाय के ग्रुप के सभी निर्विरोध हो चुके थे. कार्यकारिणी के पांच पद के लिए सात लोगों ने दावेदारी की थी. इसके पूर्व आम सभा हुई. कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. रितेश शर्मा ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. आम सभा की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने की. आम सभा में क्लब के काफी मेंबर उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस में हुआ नयी ऊर्जा का संचार, इसे बरकरार रखना है: अनुपमा सिंह

भूली.

भूली डी ब्लॉक सेक्टर 11 स्थित अशोक वाटिका में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव में साथ देने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा : इस चुनाव में कांग्रेस में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. इसे बरकरार रखना है. धनबाद में हम जीत नहीं सके, लेकिन साढ़े चार लाख लोगों का प्यार और विश्वास मिला. अनुपमा सिंह ने आगे कहा : देश नफरत से नहीं चलेगा. आने वाले समय में मैं कार्यकर्ताओं के साथ मिल बैठकर काम करूंगी. भूली के साथ पूरे धनबाद में बिजली संकट गंभीर अवस्था में है. श्रमिक कॉलोनी में बिजली पर्याप्त देने के लिए बीसीसीएल सीएमडी से बात करूंगी. मौके पर इंटक महामंत्री एके झा, सुदंर यादव, रामप्रीत यादव, सतपाल सिंह, मनोज सिंह, ब्रजेश कुमार, दिनेश यादव, सुनील पासवान, संजय सिंह, निशांत सिंह, राहुल सिंह, अतुल सिंह, लाल बाबू पांडेय, असमंजय पांडे, जीतेन्द्र चौहान, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र पासवान, मिथुन पासवान, संजय कुमार, गणेश चौहान, राशिद खान, मुन्ना चौधरी, पप्पू सिंह, सुरेश भुइयां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version