Loading election data...

बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद

विशेष पुलिस को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:55 AM

फोटो-21-झरिया-15-(बरामद बाइक)

प्रतिनिधि, घनुडीह

धनबाद पुलिस की विशेष टीम ने बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, चोरी की 12 बाइक बरामद की है. तिसरा थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जिले में जारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर गुरुवार को टीम ने छापेमारी कर तिसरा थाना क्षेत्र के खासकुइयां के रहनेवाले दो अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों में सोनू सिन्हा तथा भोलू महतो शामिल हैं. उनकी निशानदेही पर सुरुंगा से तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सुरुंगा का रूपचंद कुंभकार, चांदकुइया का भोला महतो व कुसुमाटांड़ का अजय कुमार महतो हैं. एसएसपी ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर झरिया व धनबाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. सिंदरी एसडीपीओ के निर्देश पर तिसरा थाना प्रभारी व घनुडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इस क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास कुइयां स्थित बीसीसीएल के एक टूटे मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलू महतो को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की चार बाइक के साथ पकड़ा गया. दोनों अभियुक्तों ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम तथा चोरी की अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में बताया.

सुरूंगा, चांदकुइया व कुसुमाटांड़ में पड़े छापे : दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर सुरूंगा, चांदकुइया व कुसुमाटांड़ में छापेमारी कर चोरी की अन्य आठ बाइक बरामद की गयी. साथ ही, तीन अपराधी भी पकड़े गये. सोनू सिंह व भोलू महतो के विरुद्ध कई आपराधिक घटनाएं अंकित हैं. इनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी व अन्य मामले हैं. धनबाद के विभिन्न थानाें के अलावा दूसरे राज्यों में भी इन पर मामले दर्ज हैं. रूपचंद कुंभकार, भोला महतो व अजय कुमार महतो पर तिसरा थाना कांड संख्या-51/24 पर धारा 413, 414/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, श्यामालू राव, लालचंद कुमार सिंह व तिसरा थाना और घनुडीह ओपी का सशस्त्र बल शामिल था. प्रेस वार्ता में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी, झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार, तिसरा थानेदार सुमन कुमार, प्रभारी पवन कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version