16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल

भीतिया से बरवाअड्डा की ओर गलत दिशा से जा रही बाइक व बरवाअड्डा से गोविंंदपुर की ओर जा रही बाइक संख्या के आमने, सामने टक्कर हो गयी

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पंडुकी के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार भीतिया से बरवाअड्डा की ओर गलत दिशा से जा रही बाइक (संख्या जेएच 10 सीसी 1106) व बरवाअड्डा से गोविंंदपुर की ओर जा रही बाइक संख्या (जेएच 10 सीएच 8334) के आमने, सामने टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक के टक्कर में बरवाअड्डा क्षेत्र से फेरी कर अपने घर साइकिल से लौट रहे साइकिल सवार 55 वर्षीय गुलाम साह भी चपेट में आ गये. घटना में वह भी गुलाम गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक घायल बाइक सवार का नाम व पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है.

झारखंड आंदोलनकारी मालती देवी का निधन, शोक : धनबाद.

दामोदरपुर निवासी झारखंड आंदोलनकारी मालती देवी का निधन हो गया है. मंगलवार को उसका दाह संस्कार किया गया. उनके पति स्व राम प्रसाद तुरी भी झारखंड आंदोलनकारी थे. उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री है. परिजनों ने बताया कि मालती पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा पाया, इसलिए निधन हो गया. इधर, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक जगत महतो ने आर्थिक सहयोग कर अंतिम क्रिया संपन्न कराया. इधर, निधन पर जगत महतो, रेंघू महतो, जीतू साव, भरत साव, वरुण पाल, मोहन मांझी ने उनके आवास पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. जगत महतो ने राज्य सरकार से मांग की कि उनके आश्रित पुत्र को नियोजन दें, ताकि झारखंड आंदोलन में जीवन समर्पण करने वाले लोगों को सम्मान मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें