Dhanbad News: ओबीसी प्रारूप पर पांच लोगों ने दर्ज करायी आपत्ति

नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने को लेकर तैयार प्रारूप पर आपत्ति जताने के माले में सुनवाई सात को होगी. इसमें सभी को साक्ष्य के साथ आने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:03 AM

धनबाद.

नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने को लेकर तैयार प्रारूप पर पांच लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है. दर्ज आपत्ति पर अब सात फरवरी को सुनवाई होगी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि पांच लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है. हालांकि आपत्ति में साक्ष्य नहीं दिया गया है. सात फरवरी को पांचों लोगों की आपत्ति पर सुनवाई होगी. सभी को साक्ष्य के साथ आने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण के लिए नगर निगम के वार्ड 01 से 55 तक डोर टू डोर सर्वेक्षण कराया गया था. बीडीओ एवं सीओ के पर्यवेक्षण में तैयार एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुमोदित प्रपत्र-01 से प्राप्त सूचना के आधार पर आंकड़े व प्रारूप जिला एवं धनबाद नगर निगम की वेबसाइट एवं धनबाद नगर निगम कार्यालय में आमजनों के लिए सूचना प्रकाशित किया गया था. साथ ही इसमें किसी को कोई आपत्ति होने पर तीन फरवरी तक लिखित में अपनी आपत्ति, साक्ष्य सहित धनबाद नगर निगम कार्यालय में जमा करने की अपील की गयी थी. तीन फरवरी तक पांच लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version