तोपचांची में अवैध कोयला लदे पांच ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

चार ट्रकों के मालिक, चालक व खलासी पर मामला दर्ज, कागजात सही पाये जाने पर एक ट्रक को छोड़ा गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:52 AM

चार ट्रकों के मालिक, चालक व खलासी पर मामला दर्ज, कागजात सही पाये जाने पर एक ट्रक को छोड़ा गया तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड साहोबहियार मोड के समीप सोमवार की देर रात तोपचांची पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को पकड़ा. सभी ट्रकों पर झरिया, सिजुआ, केंदुआडीह, तेतुलमारी, गोविंदपुर, कतरास इलाके में संचालित अवैध डिपो से कोयला लोड कर बनारस मंडी ले जाया जा रहा था. दो ट्रकों के चालक तथा खलासी गाड़ी खड़ा कर भाग गये. वहीं पुलिस ने दो ट्रक चालक व एक खलासी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को जांच पड़ताल के बाद एक ट्रक का कागजात सही पाने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. गिरफ्तार चालकों में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के नौवागढ़ निवासी अशफाक अहमद, गाजीपुर जिला के जहागंज निवासी मनोज यादव व शामिल है. पुलिस ने जब्त चार ट्रकों के मालिक, चालक व खलासी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिंडिकेट के लोगों ने ही पुलिस को दी थी सूचना : अवैध कोयला कारोबार के सिंडिकेट के लोगों ने ही अवैध कोयला लदे ट्रकों का नंबर विशेष शाखा, पुलिस विभाग व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को देर शाम भेजा था. पुलिस को ट्रकों के निकलने के रास्ते, रुकने का स्थान, आगे पीछे चल रही गाड़ियों के रंग आदि की जानकारी दे दी गयी थी. अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़े जाने के बाद लग्जरी गाड़ियों का काफिला तोपचांची थाना के इर्द-गिर्द मंडराता रहा. लेकिन वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा मामले में नजर बनाये रखने के कारण किसी की नहीं चली. काफिले में अधिकतर गाड़ियां बिहार व उत्तर प्रदेश की थी. पुलिस कर रही है छानबीन : इस संबंध में तोपचांची थानेदार डोमन रजक ने बताया कि अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को पकड़ा गया है. कागजात सही पाये जाने पर एक ट्रक को जांच के बाद छोड़ दिया गया. अन्य चार ट्रकों के मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. निरसा के दो भट्ठों में छापा, कागजात की जांच निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, सीओ रमेश कुमार रविदास व थानेदार मंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को निरसा के बेलचढ़ी एवं बंगालपाड़ा स्थित दो कोयला भट्ठों में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि दोनों भट्ठा बंद था. भट्ठा परिसर खाली मिला. सूचना पर टीम ने राजा कोलियरी ओसीपी में भी छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version