19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम राइफल्स के जवानों ने निरसा में किया फ्लैग मार्च

निरसा पुलिस ने पांड्रा-बेजड़ा के एक नंबर बूथ में गुरुवार को असम रायफल्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.

निरसा. निरसा पुलिस ने पांड्रा-बेजड़ा के एक नंबर बूथ में गुरुवार को असम रायफल्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान की अपील की गयी. निरसा थानेदार ने कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. बेजड़ा से बेनागड़िया तक मार्च किया गया. इधर, गलफरबाड़ी ओपी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. चिरकुंडा क्षेत्र में फ्लैग मार्च चिरकुंडा. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर चिरकुंडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. तालडांगा आवासीय कॉलोनी, चापड़ा डंगाल से मार्च एसएचएमएस कॉलेज, लायकडीह, डुमरकुंडा, जुनकुदर, चांच होते हुए वापस चिरकुंडा पहुंचा. मार्च में असम रायफल्स के जवान शामिल थे. इस दौरान थानेदार ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की. कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मार्च में एसआइ अर्जुन कुमार सिंह, रोहित वर्मा, लालजीत उरांव, शशि प्रकाश सहित जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें