9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Dhanbad News:धनबाद कोयलांचल के सभी छठ घाटों पर शुक्रवार की सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

Dhanbad News:निरसा, चिरकुंडा, कुमारधुबी, मैथन, पंचेत, मुगमा, केलियासोल में महापर्व छठ शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह व्रतियों व श्रद्धालुओं ने उगले सूर्य को अर्घ्य को दिया. निरसा की खुदिया नदी, बेलडांगा, देवियाना, चापापुर, सिंदरी कॉलोनी, बिड़ला डाल स्थित घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. नेशनल हाइवे किनारे, नदी घाटों पर छठ पूजा सेवा समितियों ने विद्युत सज्जा व तोरण द्वार बनाये थे. निरसा चौक का तोरणद्वार आकर्षण का केंद्र था. समाजसेवियों ने व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर चाय, बिस्कुट का इंतजाम किया था. निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ रमेश रविदास, थाना प्रभारी मंजीत सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, अशोक मंडल, डीएन यादव, बबलू दास, जिप सदस्य संजय सिंह, पूजा कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह, फटीक दास, विजय श्रीवास्तव, भागीरत लाहा, गुरमीत सिंह डांग, विनय तायल, योगेन्द्र यादव आदि थे. भमाल पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार, कर्मवीर यादव, शिशिर चक्रवर्ती, काजल, शिवदास, विशु, निर्मल ने व्रतियों के बीच प्रसाद वितरण किया.

कतरी नदी में अर्घ्य देने उमड़ी भीड़

शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने कतरी नदी में लाखों की भीड़ जुटी. इसको लेकर कतरास नदी किनारे छठ घाट के पास विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थकों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. फुलारीटांड़. खरखरी बड़ा तालाब, फुलारीटांड़, मंगरहटिया दीवान तालाब, महेशपुर तालाब, तरवाबांध तालाब व बिलबेरा खुदिया नदी में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बरोरा. मुराइडीह खोदो नदी, माथाबांध, डुमरा राजा तालाब, बरोरा, चिटाही, बेहराकुदर, रंगुनीबाडी, लेढीडुमर, झगराही, खोनाठी, निचितपुर, मुराइडीह बस्ती आदि छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न हो गया. लोयाबाद. मदनाडीह, सेन्द्रा, एकड़ा, बांसजोडा, लोयाबाद कोकप्लांट, लोयाबाद बीस नंबर और बांसजोडा नदी व तालाबों में तथा कुछ छठ व्रतियों ने अपने आवास में तालाब नुमा सायरा बना कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. तेतुलमारी. तेतुलमारी, वेस्ट मोदीडीह, निचितपूर आदि क्षेत्रों में भी अर्घ्य दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें