DHANBAD NEWS : आइआइटी से डिजाइन एप्रूव होने के बाद शुरू होगा मटकुरिया फ्लाइओवर का काम

पथ निर्माण विभाग के डीआइ सेक्शन से फ्लाइओवर का आयेगा डिजाइन, आइआइटी आइएसएम से वैटिंग कराने के बाद शुरू किया जायेगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:11 AM

मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू होगा. तीन माह पहले फ्लाइओवर के शिलान्यास के बाद आरसीडी के डीआइ सेक्शन ने डिजाइन तैयार कर लिया है. हालांकि रांची के डीआइ सेक्शन द्वारा अब तक डिजाइन को धनबाद नहीं भेजा गया है. डिजाइन आने पर आइआइटी आइएसएम से एप्रूवल लेने के बाद ही फ्लाइओवर का काम शुरू होगा. मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर के नोडल सह पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि डिजाइन के कारण मामला लटका हुआ है. मुख्यालय से डिजाइन आते ही आइआइटी आइएसएम से वैटिंग कराया जायेगा. इसके बाद फ्लाइओवर का काम शुरू होगा.

1.25 किलोमीटर तक बनेगा फ्लाइओवर :

आरा मोड़ से मटकुरिया तक 3.53 किलोमीटर तक फोर लेन सड़क बननी है. इसमें 1.25 किलोमीटर का फ्लाइओवर बनेगा. 2.28 किलोमीटर फोर लेन सड़क बनेगी. बिनोद बिहारी चौक से सड़क निकलेगी जो आरा मोड़ होते हुए मटकुरिया चेक पोस्ट तक जायेगी.

धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन में बनेगा अंडरपास :

मटकुरिया चेक पोस्ट से धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन तक फोर लेन सड़क बनेगी. यहां रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास बनेगा. अंडरपास से सड़क वासेपुर लाल टोला तक जायेगी. वहां से यह सड़क आरा मोड़ तक निकलेगी. यह फ्लाईओवर भूली फ्लाइओवर के ऊपर से होकर गुलजारबाग जाकर निकलेगी. वहां से सड़क को बिनोद बिहारी चौक से जोड़ा जायेगा.

300 मीटर की होगी सर्विस लेन :

फ्लाइओवर के लिए अलग से 300 मीटर की सर्विस लेन होगी. यह सीधे फ्लाइओवर से जुड़ेगी.

फ्लाइओवर बनने से क्या होगा फायदा :

शहर का लोड घटेगा, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, गोविंदपुर-बरवाअड्डा से आनेवाली गाड़ियां शहर में इंट्री नहीं करेंगी. बिनोद बिहारी चौक से फ्लाइओवर होते हुए गाड़ियां मटकुरिया चेक पोस्ट निकल जायेंगी. झरिया, केंदुआ व बोकारो की गाड़ियां भी मटकुरिया चेक पोस्ट से बिनोद बिहारी चौक होते हुए निकल जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version