Loading election data...

पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक 2.3 किमी बनेगा फ्लाइओवर

पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक प्रस्तावित फ्लाइओवर का रास्ता साफ हो गया. शुक्रवार को आरसीडी-रेलवे ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे के डाउट को आरसीडी ने क्लियर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:05 PM

धनबाद के पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक प्रस्तावित फ्लाइओवर का रास्ता साफ हो गया. आरसीडी रांची से आये कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता धनबाद मिथिलेश प्रसाद, रेलवे की टीम व कंसल्टेंट ने संयुक्त रूप से फ्लाईओवर के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पूजा टॉकीज और गया पुल के पास रेलवे की जमीन का नक्शे के साथ निरीक्षण किया. वहीं रेलवे की ओर से नक्शे पर कुछ आपत्ति जतायी गयी. रेलवे ने स्टेशन विस्तार और डीएफसीसी का हवाला देते हुए नक्शा में संशोधन करने को कहा, जिसे जल्द संशोधित करने की बात आरसीडी की ओर से कही गयी. निरीक्षण के बाद रेलवे व आरसीडी की संयुक्त बैठक हुई. रेलवे प्रशासन द्वारा फ्लाइओवर पर कुछ ऑब्जर्वेशन (डाउट्स) रखे. इस पर आरसीडी ने एक-एक डाउट्स को क्लियर कर दिया.

फ्लाइओवर का ड्राइंग बनाकर रेलवे को सौंपेगा आरसीडी :

कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक लगभग 2.3 किलोमीटर तक फ्लाइओवर बनना है. यह पूजा टॉकीज से श्रमिक चौक होते हुए पुराना बाजार से जोड़ाफाटक तक जायेगा. आरसीडी मुख्यालय द्वारा फ्लाइओवर का डिजाइन तैयार कर रेलवे को सौंपा जायेगा. रेलवे से हरी झंडी मिलने के बाद फ्लाइओवर पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. इधर, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रस्तावित पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक फ्लाईओवर का संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया. इसमें रेलवे की ओर से कुछ डाउट्स थे, उसे क्लियर कर दिया गया. इस प्रोजेक्ट को जल्द धरातल पर उतारा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version