Dhanbad News : बादलों के साथ छाया कोहरा, गिरा तापमान
बादलों के बीच दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं घना कोहरा दिखा
जिले में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को बादलों के बीच दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं घना कोहरा दिखा. सुबह में कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को लाइट जलाने के बाद भी कुछ मीटर तक की दिख पा रहा था. हाइवे पर लोग वाहनों को खड़े कर कोहरा के कम होने का इंतजार करते रहे. वहीं दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. इसके कारण धूप का असर कम रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.
2.4 डिग्री गिरा पारा :
तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज की गयी थी. बुधवार को अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज की गयी है.ठंड का असर बढ़ा :
तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर थोड़ा बढ़ा है. दिन भर हल्की ठंड रही है, वहीं शाम होने के बाद ठंड का असर थोड़ा बढ़ गया. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी.17 से छटेंगे बादल :
मौसम विभाग की माने तो 17 तक बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बादलों के छंटने के बाद तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में भी तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं दिख रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है