DHANBAD NEWS : बूम पर फर्नीचर बाजार, फोल्डिंग फर्नीचर ऑन डिमांड
गार्डन फर्नीचर, कॉर्नर सोफा, वाल यूनिट आलमीरा लोगों की पसंद, लकड़ी, कांच की जगह मार्बल टॉप के सेंटर टेबल का प्रचलन, आठ से दस करोड़ का कारोबार होने का अनुमान.
धनतेरस को लेकर फर्नीचर बाजार गुलजार हो गया है. हल्का के साथ कम स्पेस (जगह) लेनेवाले फर्नीचर की खूब डिमांड है. धनतेरस बाजार को कैश करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. धनतेरस-दीपावली तक लगभग दस करोड़ के कारोबार का अनुमान है. दीपावली पर फर्नीचर खरीदना वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है. शगुन के हिसाब से घर को सजाना-संवारना पसंद करनेवालों के लिए यह सबसे अच्छा समय है.
लेटेस्ट ट्रेंड के फर्नीचर पर बेहतर छूट :
होम डेकोर से जुड़े सभी सामानों के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारी भी इन दिनों फर्नीचर के लेटेस्ट ट्रेंड पर अच्छी खासी छूट का ऑफर दे रहे हैं. आजकल मल्टी यूज और पोर्टेबल फर्नीचर भी काफी पसंद किये जा रहे हैं. ऐसे फर्नीचर न सिर्फ कम जगह घेरते हैं, बल्कि स्टोरेज के साथ यह देखने में भी आकर्षक हैं. इससे घर को भी मॉडर्न लुक मिलता है. मार्केट में रेडी टू यूज के तौर पर पार्टिकल बोर्ड से बने फर्नीचर भी लोगों को खूब भा रहे हैं. ग्राहकों की डिमांड पर मार्केट में कई वेराइटी के पलंग, सोफा सेट, डायनिंग टेबल, अलमीरा, सेंट्रल टेबल की आकर्षक रेंज उपलब्ध है.गार्डन फर्नीचर चलन में :
गार्डन फर्नीचर भी खूब चलन में है. गार्डन फर्नीचर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कॉर्नर सोफा ऑन डिमांड है. पहले थ्री वन सोफा का खूब डिमांड था, पर अब कॉर्नर सोफा को लोग पसंद कर रहे हैं. अपने घर में सोफा के लिए जितना स्पेस लेना है, उसी के अनुसार सोफा तैयार करा रहे हैं. सेंटर टेबल का ट्रेंड भी बदला है. पहले लकड़ी व कांच के फर्नीचर का खूब चलन था, पर अब इसकी जगह मार्बल टॉप आ रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. इसी तरह लेदर लुक का सोफा आया है. दरअसल सोफा में कपड़ा है, पर दिखता है लेदर जैसा. यह आसानी से वाशेबल है. अलमीरा में वाल यूनिट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पोज के संचालक संयम जालान की मानें, तो घर की सजावट से लेकर घर में उपयोग होनेवाले सभी तरह के फर्नीचर बाजार में उपलब्ध हैं. मंदिर की कई वेराइटी उतारी गयी है. बोर्ड से तैयार मंदिर देखने में आकर्षक व बजट में है. पत्थर से तैयार मंदिर के भी कई रेंज हैं.कीमत पर एक नजर
बेडरूम सेट : 38500 से लेकर 300000 रु डाइनिंग सेट : 50000 से लेकर 250000 रु सेंटर टेबल : 20000 से लेकर 100000 रुसोफा सेट : 35000 से लेकर 300000 रु वाल यूनिट अलमीरा : 25000 से लेकर 150000 रु
ऑफिस फर्नीचर सेट : 50000 से लेकर 200000 रु गार्डन फर्नीचर सेट : 20000 से लेकर 100000 रुमंदिर सेट : 30000 से लेकर 300000 रु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है