भारतीय खाद्य निगम ई-नीलामी के माध्यम से चावल की बिक्री करेगा. बाजार में चावल की कमी न हो और कीमतों को नियंत्रित रहे इसे लेकर भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से सेंट्रल पूल स्टॉक से ई नीलामी के माध्यम से देशभर में खुले बाजार में चावल की निश्चित मात्रा बेचने का निर्णय लिया है. एफसीआइ झारखंड के जीएम मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ई नीलामी प्रत्येक बुधवार को होगी. अगली नीलामी 14 अगस्त को होगी. सूचीबद्ध खरीदार मेसर्स एम जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा उन्हें प्रदान किये गये लॉगइन आइडी और पासवर्ड का उपयोग करके ई नीलामी के माध्यम से निविदा में भाग ले सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में मंडल प्रबंधक चक्रपानी सिद्धार्थ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
एसएनएमएमसीएच : प्राचार्य व अधीक्षक पद के लिए दो चिकित्सकों ने किया आवेदन
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दो चिकित्सकों ने प्राचार्य व अधीक्षक पद के लिए आवेदन भरा है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को इच्छुक चिकित्सकों से आवेदन करने को कहा था. इसपर अस्पताल के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ एसके चौरसिया व एनाटॉमी विभाग के एचओडी डॉ मकरध्वज प्रसाद ने अधीक्षक व प्राचार्य के पद के लिए आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें
स्टेशनों पर टिकट के लिए क्यूआर कोड से करें भुगतान
धनबाद रेल मंडल के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है. यात्रियों को टिकट देने की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए यूटीएस एप्लीकेशन, एटीवीएम, वाइटीएसके की व्यवस्था है. धनबाद मंडल द्वारा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी स्टेशनों पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रही है. बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करने पर टिकट प्राप्त हो जायेगा. इस सुविधा से यात्री क्यूआर कोड को स्कैन करके कैशलेस तरीके से तुरंत व आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इससे काउंटर पर छुट्टे पैसों की समस्या समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है