दुकान में जांच करती टीम. Dhanbad News: होली में मिलावटी मिठाई व खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक के लिए अभियान तेज. बिरियानी दुकान संचालक को नोटिस. Dhanbad News: होली में मिलावटी मिठाई व खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर फूड सेफ्टी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है. विभाग की टीम ने बुधवार को निरसा व चिरकुंडा के छह मिष्ठान भंडारों व एक राशन दुकान की जांच की. इस दौरान टीम ने दुकानों से मिठाई व खाद्य सामग्री का सैंपल जांच के लिए जब्त किया. विभाग के अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि निरसा के शासनबेड़िया स्थित गीता मिष्ठान भंडार, मां शीतला मिष्ठान भंडार व श्री कृष्ण मिष्ठान भंडार की जांच की गयी. तीनों दुकानों से पनीर, रसगुल्ला व समोसा व चटनी का सैंपल जांच के लिए लिया गया. वहीं चिरकुंडा में मां तारा मिष्ठान भंडार में निरीक्षण के दौरान पनीर, खोया, बुंदिया का सैंपल लिया गया. अपना मधुलिका स्वीट्स से पनीर व मिठाई का सैंपल लिया गया. चिरकुंडा स्थित मनोज अग्रवाल के किराना स्टोर से मशालों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. मैथन शिवलीबाड़ी मोड़ स्थित कोलकाता अर्सलान बिरियानी दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर नोटिस दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है