धनबाद के सिंदरी में फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति राउत ने घर में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद के सिंदरी में फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति राउत ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. पुलिस जांच में जुटी है. बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 7, 2024 7:07 PM
an image

सिंदरी: धनबाद जिले के सिंदरी के रांगामटिया रेनबो कल्ब क्रेसर बस्ती निवासी माधव गोप उर्फ गोपी गोप की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति राउत ने रविवार को लगभग तीन बजे दोपहर में अपने झोपड़ीनुमा घर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के भाई करण ने बताया कि प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी. उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. इधर, बलियापुर एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

घर में फंदे से झूल गयी प्रीति
प्रीति के भाई करण राउत ने बताया कि घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए थे. दादाजी और मां घर के बाहर बैठे थे और प्रीति घर के अंदर बैठी हुई थी. घर के अन्य सदस्यों के घर लौटने पर देखा तो पाया कि नायलॉन रस्सी के सहारे प्रीति फंदे से झूल रही थी. आनन-फानन में उसे घरवालों ने उतारकर जमीन में लिटाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

खुदकुशी के कारणों की जानकारी नहीं
करण ने जानकारी दी है कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है. प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है.

Also Read: धनबाद कृषि बाजार समिति परिसर में लगी आग, कार समेत 8 वाहन जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, देखें VIDEO

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाही
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बलियापुर एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Exit mobile version