13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकेडब्ल्यूएमसी में फोरमैन व ठेकाकर्मी गिरे, घायल

एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना में गुरुवार को प्रचंड गर्मी से बीसीसीएल के फोरमैन उमेश कुमार यादव व एक ठेका मजदूर गश खाकर गिर पड़े. दोनों बेहोश हो गये.

तेतुलमारी. एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना में गुरुवार को प्रचंड गर्मी से बीसीसीएल के फोरमैन उमेश कुमार यादव व एक ठेका मजदूर गश खाकर गिर पड़े. दोनों बेहोश हो गये. फोरमैन को उठाकर कोलियरी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया. ठेकाकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में हुआ. सहयोगी कर्मियों ने बताया कि उत्खनन परियोजना में पीने का पानी उपलब्ध नहीं रहने के चलते कर्मी बेहोश हुए हैं, प्रबंधन से कई बार पानी की मांग की गयी, लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया. इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोलियरी प्रबंधन को आदेश दिया गया है. एकेडब्ल्यूएमसी के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें