14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतका की कब्र से फॉरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य, होगी जांच

निरसा आत्महत्या मामले में फोरेंसिक टीम पहुंची

निरसा की दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या मामले की जांच ने पकड़ा जोर रांची से पहुंचे फॉरेंसिक टीम के वैज्ञानिक व विशेषज्ञ

-रिश्ते के भाई द्वारा दुष्कर्म किये जाने के बाद नाबालिग ने दे दी थी जान एमपीएल ओपी क्षेत्र में रिश्ते के भाई द्वारा दुष्कर्म किये जाने के बाद नाबालिग की आत्महत्या के मामले में गुरुवार की रात पुलिस मृतका के घर पहुंची. सूत्रों के अनुसार, पुलिस मृतका के पिता को लेकर घटना का सत्यापन कर रही है. मृतका का अंतिम संस्कार कहां किया गया था, इसका सत्यापन किया. रात्रि करीब 10 बजे तक उसे घर में नहीं छोड़ा गया था. श्मशान घाट से पुलिस मृतका के शरीर का अवशेष सहित अन्य चीजें जब्त की. इस दौरान रांची की फॉरेंसिक टीम के वैज्ञानिक सहित विशेषज्ञ उपस्थित थे. देर रात तक निरसा थाना परिसर में बड़ा लिफाफा में अवशेष सहित अन्य सामग्रियों को सील बंद किया गया.

डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड लेबोरेट्री के अधिकारी पहुंचे निरसा

डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड लेबोरेट्री के तीन विशेषज्ञों की टीम रात को निरसा थाना पहुंची. इसके बाद निरसा थाना एवं एमपीएल ओपी के पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर मृतका के घर पहुंची. घर से श्मशान घाट तक पहुंची. कब कितना बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया था, इससे संबंधित जानकारी ली. मृतका के शरीर का अवशेष को भी टीम ने साथ लिया. जानकार सूत्रों के अनुसार जिस घर के कमरे में उसने आत्महत्या की थी. वहां से भी पुलिस द्वारा कुछ सामान जब्त करने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें