DHANBAD NEWS : धनबाद जिले के पांडरपाला के जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड की जांच के लिए शनिवार को रांची से फाॅरेंसिक टीम धनबाद पहुंची. धनबाद थाना के पुलिस अधिकारियों के सहयोग से फॉरेंसिक की टीम ने नावाडीह स्थित घटना स्थल पहुंच जांच शुरू की. टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल की नापी की. हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाया. हालांकि शहाबुद्दीन की हत्या के बाद हुई बारिश के कारण घटनास्थल पर मिट्टी जमा होने से टीम को जांच में समस्या आयी. फॉरेंसिक की टीम लगभग दो घंटे तक घटनास्थल पर रही.
जमीन कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर :
शहाबुद्दीन के परिजनों ने गैंगस्टर प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान, पिता नासिर खान व बहनोई चीकू खान पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस हत्याकांड को जमीन के कारोबार से भी जोड़कर देख रही है. हाल के दिनों में शहाबुद्दीन की जमीन को लेकर अन्य लोगों के साथ हुई डील पर भी पुलिस अपनी जांच केंद्रित किये हुए है. शहाबुद्दीन से जमीन कारोबार से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है