Dhanbad News: वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पायी सियार को

Dhanbad News: चासनाला कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप सियार के हमले से घायल तीन लोग घायल हो गये. आठ सदस्य वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने में विफल रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:44 AM
an image

Dhanbad News: चासनाला कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप सियार के हमले से घायल तीन लोग घायल हो गये. आठ सदस्य वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने में विफल रही.Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला कल्याणेश्वरी मंदिर के पास सियार के हमले से कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद शनिवार की शाम वन विभाग की आठ सदस्यीय टीम पहुंची. सियार को पकड़ने के लिए टीम ने देर रात तक जंगल की छान मारी, लेकिन सियार को नहीं पकड़ा जा सका. इधर, सियार के काटने से घायल चासनाला ओझा बस्ती के समीर ओझा, टासरा साइडिंग की प्रिया कुमारी झा व सिंदरी के अमलेश मंडल ने चासनाला सीएचसी जाकर वैक्सीन ली. हिमांशु ओझा ने बताया कि शुक्रवार को भी कुछ लोगों को सियार ने दौड़ा था. इससे इलाके में भय का माहौल है. वन पशु रक्षक गणेश कुमार वर्मा ने बताया सियार ने तीन लोगों को काटा था. सभी ने वैक्सीन ले ली है.

चासनाला में ग्रामीण दे रहे हैं पहरा

चासनाला में सियार के हमले के बाद लोगों ने रविवार की रात से पहरा शुरू कर दिया है. रविवार को वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है. घटना से बस्ती के लोगों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version