धनबाद में इस वर्ष वन विभाग लगायेगा तीन लाख से अधिक पौधे

जुलाई के पहले सप्ताह से होगी शुरुआत, दामोदरपुर नगर वन में बनेगा पार्क

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:07 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

धनबाद वन प्रमंडल में इस वर्ष मॉनसून के दौरान तीन से साढ़े तीन लाख पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही दामोदरपुर स्थित नगर वन को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. धनबाद के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष मॉनसून के दौरान वन भूमि के अलावा शहरी क्षेत्र तथा नदी किनारे पौधरोपण पर जोर रहेगा. नगर वन में वृहद पैमाने पर वन महोत्सव का आयोजन होगा. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी. इस बार तीन से साढ़े तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. वन विभाग के अलावा दूसरी सरकारी एजेंसियों का भी सहयोग लिया जायेगा. कई सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में शामिल होने की सहमति दी है. इस बार भी ज्यादा पौधरोपण वन क्षेत्र में ही होगा. इसके अलावा दामोदर नदी एवं खुदिया नदी के किनारे दस किलोमीटर के लंबे क्षेत्र में भी पौधरोपण करने की योजना है. शहर में गेवियन के साथ पौधे लगाये जायेंगे. राज्य स्तरीय वन महोत्सव के बाद यहां यह अभियान शुरू होगा.

दामोदर पार्क में बनेगा ओपन जिम, लगेंगे झूले:

दामोदरपुर स्थित नगर वन में आठ हजार पौधे लगाये जायेंगे. यहां 9.75 एकड़ भूमि में बीसीसीएल के सहयोग से पार्क बनाया जायेगा. बीसीसीएल को पत्र लिखकर यहां सीएसआर के तहत पेवर ब्लॉक बिछाने, शौचालय का निर्माण कराने एवं पेयजल की व्यवस्था कराने को कहा गया है. इस पार्क में ओपन जिम बनेगा. झूले भी लगाये जायेंगे. यहां तालाब की खुदाई हो चुकी है. बाउंड्री वाल भी हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version