24 घंटे बाद स्वत: पानी की सतह पर आया वनरक्षी का शव

वनरक्षी का शव स्वत: ऊपर आया

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:37 AM
an image

दामोदर नदी के बागड़ा घाट में शुक्रवार की शाम पानी के तेज बहाव में बह गये चरकीटांड़ बस्ती निवासी वनरक्षी नारायण महतो (32) का शव अंततः 24 घंटे बाद शाम 6 बजे पानी से ऊपर आ गया. शव का सिर नजर आते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला और महुदा पुलिस को सूचना दी. हालांकि शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर 12 बजे तक ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने अपने स्तर से जाल लेकर खोजबीन का काफी प्रयास किया. परंतु सफलता नहीं मिली. शनिवार को अपराह्न 2:15 बजे एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और बगड़ा घाट से भटिंडा घाट तक काफी खोजबीन की. इन दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. आखिर शाम को छह बजे बागड़ा घाट के उक्त स्थल पर ही शव तैरता हुआ मिला. महुदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. शव के मिलते ही पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version