धनबाद:गोल्फ ग्राउंड से मॉर्निंग वाॅक कर लौट रहे पूर्व जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश कुमार की पत्नी विनिता गुप्ता की चेन बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली और फरार हो गये. घटना के बाद राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ धनबाद थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला और उसमें बाइक सवार दो अपराधी दिख रहे हैं. बाइक लाने वाला युवक सफेद चेक का शर्ट पहने है और हेलमेट लगाये हुए है, जबकि पीछे बैठा हुआ युवक लाल रंग की शर्ट पहने हुआ है और चेहरे पर मास्क लगा रखा है. पुलिस फोटो निकाल कर दोनों अपराधियों की शिनाख्त में लगी हुई है.
हाउसिंग कॉलोनी में हुई घटना
हाउसिंग कॉलोनी के एचआइजी 11 में रहने वाले पूर्व जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन अपनी पत्नी विनिता गुप्ता के साथ मॉर्निंग वाॅक के लिए गोल्फ ग्राउंड जाते हैं. बुधवार को भी मॉर्निंग वाॅक की और पौने आठ बजे के आसपास पैदल ही गोल्फ ग्राउंड व न्यू टाउन हॉल के बीच के रास्ते से पैदल घर जा रहे थे. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और उनकी पत्नी के गले में पहना हुआ चेन छीन कर पुलिस लाइन की तरफ से फरार हो गये. चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी. जब तक वह हल्ला करते, तब तक अपराधी रफूचक्कर हो गये. रुक नहीं रही घटनाएं : धनबाद में चेन व रुपये छीनने की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. कोढ़ा गैंग पिछले कई माह से सक्रिय है और जिला में घूम-घूम कर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. सप्ताह में चेन व रुपये छीनने का तीन से ज्यादा घटनाएं हो रही है और पुलिस इन अपराधियों को रोकने में असफल साबित हो रही है. यदि यही हाल रहा तो महिलाएं सोने की चेन पहन कर घर से बाहर निकलने से कतरायेंगी.