कुजामा पहुंचे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, आउटसोर्सिंग प्रबंधन को चेताया
दुलाल भुइयां ने दी आउटसोर्सिंग को चेतावनी
सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना होगा आंदोलन
झरिया. कुजामा कोलियरी की देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना की हैवी ब्लास्टिंग को लेकर हुई हिंसक झड़प में घायल जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां का हालचाल लेने गुरुवार को भुइयां समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां मोहरीबांध पहुंचे और परिजनों से मिलकर जानकारी ली. श्री भुइयां ने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया. कहा कि जागो भुइयां पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी कुंभनाथ सिंह को पुलिस प्रशासन जल्द गिरफ्तार करे. इसको लेकर वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. कहा कि आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में नियमों को ताक पर रखकर कोयला उत्पादन किया जा रहा है. ऐसी आउटसोर्सिंग कंपनियों को ब्लैक लिस्टेट करने के लिए सीएम से मिलेंगे. दिल्ली तक पत्राचार किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देंगे. बीसीसीएल का चक्का जाम कर देंगे. कहा कि भुइयां समाज के लोग सीधे-साधे होते हैं, उन पर अत्याचार नहीं करें. मौके पर झामुमो नेता राधेश्याम वाल्मीकि, देवीलाल भुइयां, शिवबालक पासवान, राजाराम भुइया, रवींद्र प्रसाद, मोहन भुइयां, सुनील भुइयां, कृष्णा भुइयां, महेश भुइयां, उमेश भुइयां, मुकेश भुइयां, सुरेश पासवान, सुधीर पासवान, नंदलाल पासवान, सुरेश भुइयां, विनोद भुइयां, रामनाथ भुइयां, राजेंद्र पासवान, राजेश, मुन्नी देवी, चनकी देवी, पूर्णिमा देवी, किस्मती देवी, रीना देवी, प्रेरणा देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है