Dhanbad News: प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए डीसी से की जायेगी वार्ता : अपर्णा
Dhanbad News: कुमारधुबी में अतिक्रमण उन्मूलन के पीड़ितों से मिली पूर्व विधायक, पुनर्वास का दिया भरोसा.
Dhanbad News: कुमारधुबी में अतिक्रमण उन्मूलन के पीड़ितों से मिली पूर्व विधायक, पुनर्वास का दिया भरोसा.
प्रभावित लोगों के साथ पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता.Dhanbad News: फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम क्षेत्र से अतिक्रमण हटाओ के तहत उजाड़े गये लोगों से मंगलवार को निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मिली. उन्होंने इलाके का दौरा कर प्रभावित लोगों का हालचाल लिया. मुंडा धौड़ा, सलीका महावीर स्थान, धोबी घाट, मैथन मोड़ क्षेत्र का जायजा लिया. पूर्व विधायक अपर्णा ने कहा कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर शीघ्र उपायुक्त से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों के शीघ्र पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी, तो वह आंदोलन करेंगी. उन्होंने स्थानीय नेताओं द्वारा केंद्र सरकार पर लगाये गये उजाड़ने का आरोप को गलत बताया. कहा : लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम छोड़ जनहित में काम करें. पूर्व विधायक के साथ भाजपा एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष सुरजीत चंद्रा, उप प्रमुख विनोद दास, डीएन पाठक, रंजीत मोदी, दुर्गा देवी, विजय केसरी, अंजली देवी, अजय चौधरी, संजय ठाकुर, प्रभु नोनिया, पप्पू राजभर, मनोज राम आदि थे.
प्लास्टिक टांग कर रहने को विवश हैं कई परिवार
कुमारधुबी में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने से प्रभावित कई परिवार प्लास्टिंग टांग कर रहने को विवश हैं. ठंड के मौसम में अतिक्रमण हटाने से लोग परेशान हैं. खटाल में गाय-भैंस खुले में बंधे हुए हैं. माले नेता मुन्ना यादव भी इस अभियान में प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि विधायक अरूप चटर्जी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है