पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएम राजीव गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि कोयलांचल में जगह-जगह मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:24 PM

चिरकुंडा.

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र झा की अध्यक्षता में उनके तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पर हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. श्री झा ने उपस्थित संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. मौके पर मो अमीरुल्लाह, नागेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण नाथ तिवारी, हरदेव मंडल, निशिकांत मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, परमानंद सिंह, मंतोष यादव, लालबाबू सिंह, जीतेंद्र मिश्रा, महादेव मिश्रा, श्यामाकांत मिश्रा, संतोष तिवारी व अन्य मौजूद थे. तालडांगा स्थित चिरकुंडा नगर कांग्रेस कार्यालय में स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष गैरूल हसन, शंकर गुप्ता, आलम, अख्तर, इरशाद खान, बबलू खान, शब्बीर अंसारी, चांद व अन्य थे.

झरिया.

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय, भौंरा मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष एसके शाही सहित उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया. मौके पर जसवंत सिंह, नुनूलाल पासवान, नारायण बाउरी, निरंजन कालिंदी, उत्तम गोस्वामी, दुकालू दास बीपी, अयोध्या प्रसाद, गंगा यादव, उमेश दास, शिवबली रविदास आदि थे. डिगवाडीह स्थित राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनायी गयी. महाविद्यालय के निदेशक डॉ आरएन चौबे, मुख्य अतिथि आरएसपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलेश सिंह, आरएसपी शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र कुमार, जेएनएस स्कूल की प्राचार्या रूना दूबे, उपप्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी ने कार्यक्रम शुरू किया. इस दौरान श्री चौबे ने राजीव गांधी को एक महान देशभक्त, आधुनिक भारत के निर्माता, साक्षरता मिशन के उन्नायक व प्रौढ़ शिक्षा के प्रारंभकर्ता बताया. डॉ नीलेश कुमार सिंह ने राजीव गांधी को जनसंचार क्रांति के लिए याद किया. आरएसपी के डॉ उपेंद्र कुमार ने उन्हें कंप्यूटर क्रांति का जनक बताया. प्रशिक्षु शिक्षिका तनु, एमएड की विभागाध्यक्ष डॉ अरविंदर कौर ने उन्हें एक महान देशभक्त बताया. प्रशिक्षु शिक्षिका स्वर्णिम डे ने कृतित्व पर प्रकाश डाला. जामाडोबा कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी सिंह ने भविष्यदृष्टा बताया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी ने किया. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील शाह, डॉ संतोष चौहान, अल्बीना, संयुक्ता कुमारी, सत्य प्रकाश मिश्र, तापस मैटी, शुभ्रछाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन, सबा, हरे राम, सरोज सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version