Dhanbad News: सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती

Dhanbad News:कोयलांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 2:12 AM
an image

तोपचांची में माल्यार्पण करते भाजपा कार्यकर्ता.

Dhanbad News:कोयलांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी.

Dhanbad News:कोयलांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. तोपचांची बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. मौके पर भाजपा नेता सह जिप सदस्य विकास कुमार महतो ने कहा कि वाजपेयी जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर रामनारायण भगत, गिरजा शंकर उपाध्याय, पप्पू तिवारी, आशुतोष पाल, राकेश दास, मितेंद्र दुबे, ज्योतिलाल महतो, प्रभाष मंडल, शिवपूजन उपाध्याय, दिनेश महतो, गोपाल महतो, नकुल माथुरी, नन्द लाल महतो, मनोज महतो, लालू साव, क्यूम अंसारी, दिलीप दास, प्रभास मंडल आदि थे.

लोयाबाद में मनी जयंती, कंबल वितरण

लोयाबाद मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तथा एकडा स्थित भाजपा कार्यालय में वाजपेयी जयंती मनायी गयी. इस दौरान 100 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार थे. अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वाजपेयी जयंती पर कंबल वितरण किया जाता है. मौके पर राजेश गुप्ता, गीता सिंह, उदय प्रताप सिंह, श्यामसुंदर गुप्ता, दिलीप सिंह, उज्जवल नायक, विकास सिंह, सुमीत गुप्ता, हरेंद्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुशीला देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version