तोपचांची में 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास

धनबाद व गिरिडीह जिले के कई पंचायतों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:48 AM
an image

धनबाद व गिरिडीह जिले के कई पंचायतों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ तोपचांची बाजार स्थित पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को 50 बेड के अस्पताल भवन का शिलान्यास स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. इस दौरान संवेदक आनंद कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पीआइयू धनबाद द्वारा 50 बेड का अस्पताल निर्माण किया जायेगा. विधायक श्री महतो ने कहा कि तोपचांची बाजार में अस्पताल बनने से धनबाद व गिरिडीह जिला के आसपास के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. विधायक ने कहा कि अनाबद्ध मद से अस्पताल परिसर में अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. मौके पर बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थानेदार डोमन रजक, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विकास महतो, मुन्ना भगत, मुकेश दास, चीकू खान, अभिषेक साव, अर्जुन रजवार, मूलचंद महतो, मोती महतो, मनोज निषाद, बसंत महतो, आनंद महतो, नारायण दास, रवि साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version