चोरी की पांच बाइक समेत चार अपराधी धराये, भेजे गये जेल

तिसरा व घनुडीह पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, सिंदरी डीएसपी ने कि प्रेस वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:58 AM

घनुडीह.

धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए लगातार चल रही छापेमारी में चोरी की पांच बाइक समेत चार अपराधी धर दबोचे गये. यह कार्रवाई तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं धनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में हुई. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई. पकड़े गये सभी चार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि 21 जून को थाना क्षेत्र में 12 बाइक सहित पांच लोगों को पकड़ा गया था. रविवार को गिरफ्तार चारों अपराधी उसी गैंग के सदस्य हैं. सर्वप्रथम पुलिस गोलमारा निवासी राणा सिंह उर्फ रजनीश सिंह को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर अलकडीहा बस्ती के रोहन सिंह, कुइयां बस्ती निवासी विजय महतो, हुचुकटांड़ मुकुंदा निवासी विश्वनाथ रवानी को धर दबोचा.

बड़े गैंग से है इनका नाता :

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच बाइक भी बरामद हुई. बरामद बाइकों में स्प्लेंडर प्रो हीरो, स्प्लेंडर होंडा शाइन, टीवीएस अपाची, एचएफ डीलक्स शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि सभी ने कबूल किया है कि निरसा, केंदुआ, गोविंदपुर, डिगवाडीह, झरिया, धनबाद आदि क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे. पिछले दिनों पकड़े गये अपराधियों के साथ इनका गहरा संबंध रहा है.

संयुक्त छापेमारी में हुई गिरफ्तारी :

डीएसपी श्री राउत ने बताया कि तिसरा एवं धनुडीह ओपी प्रभारी जिस तरह अपराध नियंत्रण पर काम कर रहे हैं, जिला के सभी थानेदारों को वैसा ही काम करना चाहिए. टीम वर्क से ही सफलता मिलती है. टीम में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, धनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, मृत्युंजय तिवारी, ताला मरांडी, राजनाथ सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version