दो लाख नगद व लाखों के चोरी के जेवरात के साथ चार अपराधी पकड़ाये

लाखों के चोरी के माल के साथ अपराधी पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:55 PM

फोटो-15-झरिया-1-(चार गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस)

जोड़ापोखर पुलिस ने बरारी एक नंबर तालाब के पास किया गिरफ्तार, माल व पैसे का किया जा रहा था बंटवारा

जोड़ापोखर.

जोड़ापोखर पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर बरारी एक नंबर तालाब के निकट से चोरी के माल के साथ चार अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से नगदी सहित सोना-चांदी के जेवरात बरामद किये गये. पुलिस को देखकर कुछ चोर भागने में सफल रहे. पुलिस ने कहा कि अपराधियों के तार जिले के बाहर पश्चिम बंगाल से भी जुड़ा हो सकता है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि बरारी एक नंबर तालाब के निकट अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है, तभी पुलिस ने छापामारी की. घटनास्थल से पुलिस ने आसनसोल के रहने वाले नसीम अंसारी, बरारी के रहने वाले सद्दाम अंसारी, आबिद अंसारी उर्फ धनु, मुर्शीद अंसारी को पकड़ लिया. उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, नगद दो लाख 13 हजार रुपये, 65 ग्राम सोना, 5500 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये. जेवरात में कान का झुमका, गले की चेन, ब्रासलेट, टॉप्स, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, कैमरा, 7 घड़ी सहित अन्य सामग्री थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से घटना के संबंध में पूछताछ हो रही है. ग्रुप के सरदार सद्दाम की झरिया, बलियापुर, सुदामडीह व बोकारो पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी. पकड़े गए सभी अपराधियों का धनबाद जिला के अलावा अन्य जिलों की पुलिस को भी चोरी, डकैती मामलों में तलाश है. बरारी एक नंबर तालाब के पास चोरों ने चोरी के माल को बांटा. उसके बाद नयी योजना बनाने के लिए जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version