dhanbad news: आरपीएफ जवान समेत चार नये डेंगू के मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को चार नये डेंगू से ग्रसित मरीज के पाये जाने की पुष्टि की है. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इसमें आरपीएफ जवान के अलावा अन्य शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 2:16 AM
an image

धनबाद.

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को चार नये डेंगू से ग्रसित मरीज के पाये जाने की पुष्टि की है. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इसमें आरपीएफ जवान के अलावा अन्य शामिल हैं. एसएनएमएमसीएच के माइक्रो बायोलाॅजी विभाग में एलाइजा जांच के लिए सभी का सैंपल भेजा गया था. इनमें आरपीएफ जवान धीरज कुमार (33), पायल कुमारी (18) उदय पंडित (24) व शिबू रवानी (41) शामिल हैं. आरपीएफ जवान का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य तीनों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर व आसपास कंटेनर सर्वे कराने की तैयारी में है.

यह भी

पढ़ें

सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के बाहर रखी माइक्रोसर्जरी मशीन एजेंसी की, प्रबंधन ने जांच में खुलासा

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के समीप बने सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग के बाहर खुले में रखी लाखों की माइक्रोसर्जरी मशीन एजेंसी की है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा मामले को लेकर करायी गयी जांच में यह मशीन सप्लाई करने वाली एजेंसी की होने की बात सामने आयी है. अस्पताल प्रबंधन ने इस मशीन को हैंडओवर नहीं लेने की बात कही है. बता दें कि लगभग तीन माह पहले विदेश से जीस पेंटेरो कंपनी की अत्याधुनिक माइक्रोसर्जरी मशीन सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग पहुंची है. तब से अबतक उक्त मशीन भवन के बाहर खुले में पड़ी है. बारिश के पानी से मशीन के कई पुर्जों में जंग लग चुका है. लंबे समय से बाहर पड़े रहने के कारण मशीन में मकड़ियों के जाल बन चुके हैं. प्रभात खबर ने रविवार के अंक में इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी. इस पर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने संज्ञान लेकर मामले की जांच करायी.़ें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version