12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन के धक्के से कार सवार एक ही परिवार चार लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर

बरवाअड्डा के काशीटांड़ के समीप हुई दुर्घटना, घायलों को पहले एसएनएमएमसीएच बाद में असर्फी अस्पताल ले गये परिजन

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड काशीटांड़ के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन ने कार (जेएच 10 बीएक्स 0307) में जोरदार टककर मार दी. घटना में कार सवार एक ही परिवार के दो बच्चे, एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें से दाे की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में घायल सभी का प्राथमिक इलाज हुआ. बाद में सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गये.

घटना में कार के उड़ गये परखच्चे :

जानकारी के अनुसार बड़ाजमुआ निवासी प्रदीप चंद्र दे (34) अपनी भाभी संपा देवी (28), भतीजा आदित्य दे (7) व अपनी भतिजी बीनू (आठ माह) को साथ में लेकर अपने घर बड़ाजमुआ-बरवाअड्डा से भाई के ससुराल गोविंदपुर के हीरापुर नगरकियारी जीतिया पर्व का प्रसाद खाने के लिए निकले थे. इस दौरान काशीटांड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगो के मदद से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. घटना में घायल संपा देवी उनके पुत्र आदित्य दे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें