मामूली विवाद में झरिया इलाके के चार लोगों ने लगा ली फांसी

झरिया कोयलांचल के चार लोगों ने मामूली विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:06 AM

जामाडोबा के पाथरबंगला में बच्चों के साथ पत्नी चली गयी मायके, तो जान दे दी जामाडोबा पाथरबंगला के रहने वाले असंगठित मजदूर कैलाश राम (50) ने अपने ही आवास में बुधवार की अलसुबह फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना परिजनों ने जोड़ापोखर पुलिस को दी, तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने का आदी था. उसके कारण घर में नोकझोंक होती रहती थी. उनकी इस हरकत के कारण वह बच्चों के साथ अपने मायके चली गयी थी. बुधवार सुबह पता चला कि पति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक को पुत्री अंजली कुमारी व तीन पुत्र अभिषेक, अनिकेत व अंकित हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फ यूडी केस दर्ज किया गया है.

भागा में 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागा मंदिर के निकट रहने वाले राजमिस्त्री की 14 वर्षीय पुत्री भागा रेलवे स्कूल की छात्रा ने बुधवार दोपहर आने आवास में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, झरिया पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. मृतका के पिता ने बताया कि पुत्री 10वीं में पढ़ती थी. अक्सर पढ़ाई करने हमलोग कहते थे. आज जैसे ही दरवाजा खोलकर देखा, तो पाया कि पुत्री ने फांसी लगा ली है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

सुदामडीह में रेलकर्मी ने की आत्महत्या

जोड़ापोखर. सुदामडीह न्यू माइनस निवासी रेलकर्मी रंजीत पासवान ( 45) ने मंगलवार की देर रात अपने आवास में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी, पुत्री अन्नू कुमारी (17) व पुत्र अंशु कुमार (13), भाई अमरजीत पासवान व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वह कतरास पचगढ़ी में ड्यूटी करता था. मंगलवार की शाम रंजीत ड्यूटी से अपने घर आया और एक कमरे में जाकर सो गया. कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी किरण देवी उठाने गयी, तो उसने दरवाजा बंद पाया. दरवाजा तोड़ कर घर घुसा तो पाया कि वह झूल रहा है. लोग उसे तत्काल फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का पैतृक गांव सदीकपुर पटना है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गृह कलह के बाद युवक ने इहलीला की समाप्त

धनसार. धनसार थाना क्षेत्र श्रीरामनगर हल्दी पट्टी में मंगलवार की देर रात 38 वर्षीय उमेश साहनी ने घर के बरामदा में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. धनसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार उमेश अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ वर्षों से अपनी ससुराल में रहता था. वह हमेशा शराब पीकर घरवालों से झगड़ा करता था. उमेश के शराब पीने व काम न करने की वजह से घर में हमेशा कलह होती थी. मंगलवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया. इधर उमेश ने बरामदे में जाकर फांसी लगा ली. सुबह पत्नी उठी, तो देखा कि उसका पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पत्नी के बयान पर धनसार पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version