Dhanbad News: यूजी सेमेस्टर वन के चार हजार रजिस्ट्रेशन फंसे
बीबीएमकेयू में 29 हजार विद्यार्थियों ने लिया नामांकन, लेकिन 25 हजार ने ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा किया. ऐसे अब तक उनका रजिस्ट्रेशन अधूरा है.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के यूजी सेमेस्टर वन (सत्र 2024-27/28) के रजिस्ट्रेशन में एक बड़ी अड़चन आ गयी है. माइग्रेशन सर्टिफिकेट के अभाव में करीब चार हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन अभी तक अटका है. इन छात्रों ने नामांकन के समय माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं किया था. इसके कारण उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब भी अधूरी है. दो माह से यह मामला लटका है. विश्वविद्यालय ने इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है, जिसमें इन छात्रों से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा कराने को कहा गया है. बावजूद कॉलेजों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है.कॉलेजों से छात्रों के पलायन की आशंका
जानकारों के अनुसार, इन चार हजार छात्रों ने संभवतः अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लिया है और वहीं उनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा हो गया है. इससे वे बीबीएमकेयू में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. बीबीएमकेयू में सत्र 2024-27/28 के लिए करीब 29 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. नामांकन के समय करीब चार हजार छात्रों ने माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं जमा किया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी परेशानियों को देखते हुए उन्हें अंडरटेकिंग देकर नामांकन लेने की अनुमति दे दी थी. हालांकि नामांकन लेने ले के 30 दिन के भीतर सर्टिफिकेट जमा करने का समय दिया गया था. अब दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं जमा कर रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय में छात्रों के पलायन की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है