शनिवार की रात मेमको हीरक रोड में हुई सड़क दुर्घटना में हीरापुर के रहने वाले तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. शनिवार की रात गंभीर स्थिति में तीनों युवकों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां, एक की स्थिति ज्यादा खराब होने पर रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हीरापुर तेलीपाड़ा के रहने वाले विकास महतो, सूरज साहू व मनोज कुमार एक बाइक पर सवार होकर नावाडीह से गोल बिल्डिंग की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान मेमको हीरक रोड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. इसलिए, दुर्घटना के बाद बाइक घिसटते हुए काफी दूर तक गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां, मनोज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंचे अन्य घायल युवकों के परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल चले गये.
सरायढेला में घायल युवक बार बार कर रहा उल्टी :
रविवार की रात गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में सरायढेला के भुईफोड़ मंदिर के समीप रहने वाले राज यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार की रात वह गोविंदपुर से अपनी बाइक से भुईफोड़ मंदिर के समीप स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लाल बंगला के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिये उन्हें एसएनएमएमसीएच भेजा गया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल राज के सिर में गंभीर चोट आयी है. वह बार-बार उल्टियां कर रहे थे. एसएनएमएमसीएच में न्यूरो के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है