11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखा साइबर ठगी करते थे दोनों भाई

Dhanbad News: अपनी बहन के घर में रखकर देते थे ठगी को अंजाम, चार दिनों में 60 हजार रुपये की ठगी. दोनों के पास से आठ सिम कार्ड, छह मोबाइल जब्त किये गये.

Dhanbad News: पुटकी थाना क्षेत्र के शिवशंकर नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रहने वाले महेंद्र यादव के घर से पकड़े गये दोनों चचेरे भाई जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र के तेलकियारी निवासी निलेश यादव व दीपेश कुमार यादव गैस एजेंसी के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को झांसा में लेते थे. इसके साथ ही, वे गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाकर, गैस की सब्सिडी व कैशबैक दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते थे.

एनी डेस्क एप से उड़ा लेते थे पैसा

यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि दोनों भाई लोगों के मोबाइल में किसी तरह एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर बैंक खाते से पैसा उड़ा लेते थे. ये पिछले कई साल से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं.

ऐसे पकड़े गए दोनों साइबर ठग

एनसीआर पोर्टल पर चार नंबर जारी किये गये थे. इसे प्रतिबिंब एप में डाला गया था, तो अचानक जानकारी मिली कि उस नंबर का प्रयोग किया जा रहा है. इसके बाद एक टीम गठित कर महेंद्र यादव के घर पर छापामारी की गयी. यहां से निलेश और दीपेश रंगेहाथ पकड़े गये.

Also read: Jharkhand News: लातेहार में बड़ा हादसा, कांवड़ियों की गाड़ी बिजली पोल से टकरायी, पांच की मौत

चार दिनों में की 60 हजार की ठगी

उन लोगों के पास से आठ सिम कार्ड, छह मोबाइल जब्त किये गये. जांच में पता चला कि चार सिमकार्ड का प्रयोग पहले भी महाराष्ट्र, कर्नाटक के लोगों से ठगी के लिए किया जा चुका है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पिछले चार दिनों में 60 हजार रुपये की ठगी इनलोगों ने की है. दोनों अपनी बहन के घर रह कर साइबर अपराध कर रहे थे. महेंद्र यादव देवघर में ऑटो चलाता है. छापेमारी दल में एसआइ गौरव कुमार, देवानन्द प्रसाद, दिलीप पाल आदि शामिल थे.

Also read: Jharkhand Train Accident: 60 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लाइन में शुरू हुआ रेल परिचालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें