DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच में लाल कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क जांच बंद, गरीबों की जेब पर पड़ रहा बोझ

एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर 50 लाख रुपये बकाया होने पर मणिपाल हेल्थ मैप ने नि:शुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जांच लगायी रोक

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:56 AM

शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मणिपाल हेल्थ मैप द्वारा संचालित केंद्र में लाल कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गयी है. अब गरीबों को पैसे देकर जांच करानी होगी. जानकारी के अनुसार कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर मरीजों की जांच के एवज में मिलने वाला बकाया राशि लगभग 50 लाख के करीब पहुंच गयी है. लाल कार्डधारकों के विभिन्न जांच के एवज में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन मणिपाल हेल्थ मैप कंपनी को राशि भुगतान करती है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार गत पांच-छह माह से एसएनएमएमसीएच प्रबंधन द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार नोटिस देने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. मजबूर होकर कंपनी को लाल कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क सेवा पर रोक लगायी गयी है.

सीटी स्कैन, यूएसजी सात अन्य सेवाओं पर लगायी गयी रोक :

बकाया की मांग को लेकर कंपनी ने एसएनएमएमसीएच परिसर में संचालित अपने केंद्र में लाल कार्डधारकों के सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे समेत अन्य सेवाओं पर रोक लगायी है. लाल कार्ड जमा करने पर गरीब मरीजों को यह सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है. हेल्थ मैप केंद्र में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज लाल कार्ड के माध्यम से सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड समेत विभिन्न तरह की जांच की सुविधा नि:शुल्क प्राप्त करते है. वर्तमान में लाल कार्डधारक मरीजों के लिए सभी सेवाएं बंद करने के बाद अब उन्हें पैसे देकर जांच करानी होगी. पीपीपी मोड पर संचालित केंद्र में हर दिन औसतन 10 से 12 मरीजों का सीटी स्कैन होता है. इनमें लगभग पांच से सात लाल कार्डधारक मरीजों को यह सेवा नि:शुल्क प्रदान की जाती है. जबकि, यूएसजी केंद्र में हर दिन 30 से ज्यादा मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता है. इनमें लाल कार्डधारकों की संख्या 15 से ज्यादा होती है.

वर्जन

एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर कंपनी का बकाया 50 लाख से ज्यादा पहुंच गया है. इस वजह से कंपनी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लाल कार्डधारकों को मिलने वाली नि:शुल्क सेवा पर रोक लगायी गयी है. वरीय अधिकारियों का जैसा निर्देश होगा, उसी तरह कार्य किया जायेगा.

डॉ सौमिक,

सेंटर हेड, मणिपाल हेल्थ मैप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version