Dhanbad News: सदर अस्पताल के मरीजों के लिए निजी जांच केंद्र में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड शुरू
Dhanbad News:स्वास्थ्य विभाग ने इमेजिका हेल्थ स्कैन से किया है. करार, सिर्फ गर्भवती व प्रसूता मरीजों को मिलेगा लाभ.
Dhanbad News:धनबाद के कचहरी रोड स्थित सदर अस्पताल के मरीजों के लिए नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू होने से गरीब मरीजों ने राहत की सांस ली है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने धैया स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन के साथ करार किया है. अस्पताल के ओपीडी और इंडोर में इलाज कराने वाली गर्भवती व प्रसूता मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है. बता दें कि सदर अस्पताल में गायनी विभाग संचालित है. बड़ी संख्या में गायनी विभाग की ओपीडी व इंडोर में मरीजों का इलाज होता है.
सदर अस्पताल में नहीं है अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था
वर्तमान में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गर्भवती व प्रसूता मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इंडोर में भर्ती गर्भवती व प्रसूता को बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड जांच करानी पड़ती थी. इसके लिए मरीज व उनके परिजनों को पैसे खर्च करने पड़ते थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल में जब तक स्थायी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक अस्पताल से इलाज कराने वाले गर्भवती व प्रसूताओं को इमेजिका हेल्थ स्कैन में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा दी जायेगी. सदर अस्पताल के ओपीडी व इंडाेर के मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए इमेजिका हेल्थ स्कैन केंद्र तक जाने व वहां से वापस लाने के लिए नि:शुल्क वाहन की सुविधा दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग व केंद्र के बीच इसको लेकर भी करार हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग प्रति मरीज 400 रुपये करेगा भुगतान
करार के अनुसार गर्भवती व प्रसूता का अल्ट्रासाउंड कराने पर प्रति मरीज के हिसाब से निजी केंद्र संचालक को 400 रुपये भुगतान किया जा रहा है. इसमें अस्पताल से मरीज को केंद्र लेकर जाने व वापस पहुंचाने का वाहन का खर्च भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है