राउंड टेबल इंडिया धनबाद चैप्टर की ओर से सोमवार को होटल वेड-लॉक ग्रीन में 30 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क ह्वील चेयर बांटे गये. राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह ने बताया कि 60 वर्षों से भी अधिक समय से राउंड टेबल इंडिया सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर योगदान देता आ रहा है. सेवा, भाईचारा और सद्भावना को बढ़ावा देना ही इस संगठन का उद्देश्य है.
शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा राउंड टेबल इंडिया :
शिक्षा के क्षेत्र में राउंड टेबल इंडिया लगातार काम कर रहा है. 3600 स्कूलों में करीब 9 हजार क्लास रूम बनाये हैं. संस्था की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों को हवाई यात्रा का भी अनुभव कराया जाता है. सोमवार को व्हील चेयर और हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान राउंड टेबल इंडिया की कार्य योजनाओं पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया. मौके पर राउंड टेबल इंडिया के एरिया 16 के चेयरमैन कशिश व्यास, धनबाद चैप्टर के चेयरमैन अनूप गोयल, सरबजीत सिंह, कमल चौधरी, बलराम अग्रवाल, पंकज गोयल, पुनीत राजगढ़िया, रोहित अग्रवाल, अंकित उपाध्याय, अंकित दुधानी, मोहित डालमिया, अनीश सचदेवा, हार्दिक थककर, अभिषेक गुप्ता, हरगोविंद अग्रवाल, सुशांत सिंह, तनुज अग्रवाल, यश आदित्य आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है