एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में शवों को रखने वाला फ्रीजर को फीमेल मेडिसिन के पास रखा जायेगा. बता दें कि इमरजेंसी में शवों को रखने वाली फ्रीजर खराब है. दो शव रखने की क्षमता वाले फ्रीजर का एक चेंबर की कूलिंग खराब हो चुकी है. ऐसे में तीन व इससे ज्यादा दिनों तक शव रखने पर वह डीकंपोज होने लगती है. हाल में दो बार अज्ञात व्यक्ति का शव फ्रीजर में रखे-रखे डीकंपोज हो गया था. इससे निकलने वाली दुर्गंध से मरीज व उनके परिजनों को परेशानी होने लगी थी. वर्तमान में चुनाव के लेकर जारी आचार संहिता को लेकर नए फ्रीजर की खरीदारी नहीं हो सकती. आचार संहिता समाप्त होने पर नये फ्रीजर की खरीदारी होगी. नये फ्रीजर को इमरजेंसी में रखने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन ने लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है