शिव शक्ति महिला समिति विकास नगर की से आयोजित आया सावन झूम के सावनोत्सव में सखियों ने जम कर खुशियां मनायी. बादल बरसा बिजुली, सावन काे पानी… गीत पर खूब झूमीं. शनिवार को कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि नीलम व समिति सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. वेलकम साॅन्ग ””पार्वती बोली शंकर से…”” पर सदस्यों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. उसके बाद बबीता प्रियंका व किरण ने नृत्य किया. ऑडिएंस इंटरेक्शन के तहत पूछे गये सवाल का सही जवाब देने पर प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. अंताक्षरी का दौर चला. लकी ड्राॅ निकाले गये. मौके पर प्रियंका उपाध्याय, सीमा राय, कोरियोग्राफर सुजाता सिंह, बिंदु सिंह, सीमा मित्तल, आकांक्षा आदि उपस्थित थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा पांडेय, संजू पांडेय, बबली उपाध्याय, पूनम झा, अनिता द्विवेदी, रीना राय, गुड़िया सिंह, रीता सिंह, संचित, प्रमिला, चंदा, बबीता, सरोज, संध्या आदि ने योगदान दिया.
कार्मिक नगर :
कार्मिक नगर की महिलाओं ने सावन महोत्सव शनिवार को यूनियन क्लब में धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में कार्मिक नगर में रहने वाली बीसीसीएल की महिलाएं शामिल हुई. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. महिलाओं ने सावन की गीतों पर जमकर नृत्य किया. स्मिता सिंह व नुपूर सिंह ने सावन महोत्सव का आयोजन किया था.आइआइटी
आइएसएम :
आइआइटी आइएसएम में शनिवार को संस्थान की दीप्ति लेडीज द्वारा स्कोलोमिन क्लब में सावन उत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजक खेलों की धूम रही. सावन उत्सव के अवसर पर आज देश की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजक खेल खेले गये. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा, सुमन राय, संयुक्त सचिव वीना कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ रजनी बाला, सांस्कृतिक सचिव अमिता गुप्ता और खेल सचिव उर्मिला सिंह, मीरा आदि मौजूद थीं.वनस्थली कॉलोनी :
वनस्थली कॉलोनी की सखियों ने शनिवार को अरण्याज रेस्टोरेंट कोला कुसमा में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर जमकर धमाल मचाया. मेघा रे बरसो…, मैने पायल है छनकायी… आदि गीतों पर खूब धमाल मचाया. सावन के गीतों पर अंताक्षरी राउंड चला. गेम्स खेले गये. सबने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. सावन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी बरनवाल, निशि, ज्योति, रानी, पूनम, रश्मि, अनुपमा, रूपा, डॉली, अर्चना, प्रीति आदि का सक्रिय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है