गोविंदपुर : जुआ में जीतने वाले से साथियों ने ही लूट ली जीत की रकम, चार गिरफ्तार

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोड़तोपा में 29 जून की रात हुई थी घटना, घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा तीन मोबाइल फोन जब्त, एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:07 PM

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोड़तोपा में 29 जून की रात मैथन निवास टिंकु कुमार बाउरी से लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर कर्माटांड़ निवासी मो बबलू अंसारी, गोविंदपुर मिल्लत नगर निवासी मो जावेद, बलियापुर सिंघियाटांड़ निवासी वाहिद अंसारी उर्फ चिकू व गोविंदपुर रतनपुर आरएम मोड़ निवासी संदीप पासवान उर्फ गोरखा को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने संयुक्त भवन में पत्रकारों को दी. मौके पर डीएसपी वन शंकर कामती, गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.

जुआ में जीते हुए पैसे लेकर लौट रहा था घर :

ग्रामीण एसपी ने बताया कि टिंकु को जुआ खेलने की आदत थी. वह घटना के दिन भी जुआ में एक लाख रुपये से अधिक जीतकर घर लौट रहा था. उसी समय उसके साथ वहां जुआ खेल रहे पांच युवकों ने उसे लूटने की योजना बनायी. गोड़तोपा के पास घेरकर उससे बाइक, एक लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद टिंकु गोविंदपुर थाना पहुंचा और डकैती का मामला दर्ज कराया. इसके बाद चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया. लूटी गयी बाइक एक अपराधी के घर से बरामद हुई, लेकिन आरोप फरार हो गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

टिंकु के मोबाइल से कर ली 1.94 लाख रुपये की अवैध निकासी

: टिंकु से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके मोबाइल से 1.94 लाख की अवैध निकासी कर ली. हालांकि पुलिस को लूटा गया मोबाइल नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version