dhanbadnews: छठ को लेकर फलों का बाजार हो रहा गुलजार
महापर्व छठ को लेकर धनबाद में कृषि बाजार में शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों से फलों की खेप आनी शुरू हो गयी है. शनिवार को आंध्र प्रदेश से केला और हिमाचल प्रदेश व कश्मीर से सेब की आवक हुई.
धनबाद.
महापर्व छठ को लेकर फलों का बाजार गुलजार होना शुरू हो गया है. धनबाद में कृषि बाजार में शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों से फलों की खेप आनी शुरू हो गयी है. फल विक्रेताओं के अनुसार इस बार छठ में चुनाव के कारण फलों की कमी नहीं होगी. छठ के लेकर शनिवार को आंध्र प्रदेश से आठ ट्रक केला आया है. इसके साथ ही कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से 13 ट्रक सेब कृषि बाजार में पहुंचा है. रविवार को 20 से 25 ट्रक केला और 15 से 20 ट्रक सेब पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही नारियल, गागल नींबू, सेब, केला, संतरा, शरीफा, अमरूद रविवार व सोमवार को कृषि बाजार में आ जाएंगे. नारियल का बड़ा खेप आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से आयेगा. अगले तीन तक रोज आठ से 10 ट्रक नारियल धनबाद की मंडियों तक पहुंचेंगे.अभी कीमत तय नहीं :
छठ को लेकर फलों की खुदरा कीमत अभी तय नहीं हुई है. फलों की कीमत पांच नवंबर को नहाय-खाय के दिन तय होगी. फल कारोबारियों के अनुसार कीमत फलों की आवक पर निर्भर करेगी. हालांकि फल कारोबारी दावा कर रहे हैं कि आवक में कोई कमी नहीं आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है