DHANBAD NEWS : कृषि बाजार समिति से मेमको मोड़ में शिफ्ट हुआ फल का बाजार

सड़क के किनारे उतारे जा रहे आवश्यकता अनुसार मंगाये जा रहे फल, 25 नवंबर तक मेमको मोड़ से ही होगा होलसेल का कारोबार

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:51 AM
an image

कृषि बाजार समिति की फल मंडी मेमको मोड़ में शिफ्ट हो गयी है. 25 नवंबर तक यहीं से फल का होल सेल का कारोबार होगा. 26 नवंबर को पुन: कृषि बाजार समिति में फल मंडी शिफ्ट होगी. कृषि बाजार समिति में स्ट्रांग रूम व मतगणना को लेकर 18 नवंबर से फल व खाद्यान्न का कारोबार बंद है. कारोबारियों के अनुसार चुनाव को लेकर 18 से 25 नवंबर तक प्रशासन की ओर से कृषि बाजार समिति में कारोबार पर रोक लगायी गयी है. फल कच्चा माल होता है, लिहाजा जितनी आवश्यकता है, उतना ही फल मंगाया जा रहा है. 25 नवंबर तक जरूरत के अनुसार फल मंगाया जायेगा. 26 नवंबर को कृषि बाजार समिति में फल मंडी शिफ्ट होने के बाद पर्याप्त मात्रा में फल आने लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version