24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट, एम्स व फ्लाइओवर की मांग पूरी कराने का करेंगे प्रयास : ढुलू

धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये सभी वादे पर खरा उतरने का वह प्रयास करेंगे. यहां एयरपोर्ट, एम्स व फ्लाइओवर की मांग को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. झरिया, निरसा, चंदनकियारी में पानी की समस्या के समाधान को प्राथमिकता में लेंगे.

धनबाद. धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये सभी वादे पर खरा उतरने का वह प्रयास करेंगे. यहां एयरपोर्ट, एम्स व फ्लाइओवर की मांग को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. झरिया, निरसा, चंदनकियारी में पानी की समस्या के समाधान को प्राथमिकता में लेंगे. धनबाद व बोकारो में विस्थापन की समस्या का भी हरसंभव समाधान का प्रयास होगा. चुनाव जीतने के बाद बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित अपनी पहली प्रेस काॅन्फ्रेंस में श्री महतो ने कहा कि वह धनबाद में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे. यहां किसी की गुंडागर्दी या रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी. धनबाद में बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर श्री महतो ने कहा कि इसके लिए कोल कंपनियां जिम्मेवार हैं. कोयला खनन के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई तो की जा रही है, परंतु पर्यावरण संरक्षण के लिए धरातल पर जितने पेड़ लगने चाहिए, वे नहीं लगाये जा रहे हैं. इस दिशा में भी पहल की जायेगी. धनबाद को औद्योगिक नगरी बनाने के सवाल पर ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद के व्यवसायी वर्ग के साथ इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहेंगे :

18वीं लोकसभा के लिए भारी मतों से विजयी होने पर ढुलू महतो ने धनबाद की जनता के प्रति आभार जताया. साथ ही, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, पदाधिकारी व एक-एक कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताते हुए बधाई दी. कहा कि चुनाव के दौरान अगर उनकी बातों से किसी को आहत पहुंची है, तो वह सभी से क्षमाप्रार्थी है. उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता के सुख-दुख में वे सदैव साथ खड़े रहेंगे. उनकी हर समस्या का समाधान होगा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रवण राय, नंदू अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, संजीव अग्रवाल, मानस प्रसून, संजय झा, प्रियंका पाल, मिल्टन पार्थ सार्थी, नितिन भट्ट, चंद्रशेखर मुन्ना समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

धनबाद के स्वर्णिम विकास के लिए की बाबा बैजनाथ की पूजा :

नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो चुनाव जीतने के उपरांत बुधवार की सुबह बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग व बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. वहां विधि विधान से पूजा कर धनबाद के स्वर्णिम विकास का आशीर्वाद मांगा. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह समेत बड़ी संख्या में समर्थक भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें