Dhanbad news: हादसे में मृत एक ही परिवार के तीन लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

कुंभ स्नान के लिए जा रहे धनबाद के एक ही परिवार के तीन लोगों की यूपी के भदोही में सड़क हादसे में हुई थी मौत.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 1:09 AM

धनबाद.

सड़क दुर्घटना में मृत बरटांड़ निवासी कामेश्वर पांडेय के पुत्र दिलीप पांडेय, बड़ी पुत्रवधु आशा देवी व बेटी अंजनी देवी के शव का अंतिम संस्कार साेमवार को बनारस में किया गया. धनबाद के बरटांड़ से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के दौरान रविवार की अल सुबह यूपी के भदोही के पास सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गयी थी. जबकि, परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सीपीडब्ल्यूडी कर्मी प्रदीप पांडेय, पिता कामेश्वर पांडेय, बेटी ज्योति कुमारी व तनु कुमारी व एक अन्य शामिल हैं.

गाड़ी का टायर हो गया था पंक्चर

बता दें कि शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियों में सवार होकर पूरा परिवार प्रयागराज के लिए निकला था. भदोही के पास उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर उसमें सवार कुछ लोग मरम्मत कराने के लिए नीचे उतरे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने स्कॉर्पियों को धक्का मार दिया. इस घटना में दिलीप पांडेय व आशा पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. कामेश्वर पांडेय की बेटी की मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version